राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस – जूनियर रेडक्रॉस द्वारा रक्तदान करने की अपील

फरीदाबाद : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, स्काउट्स, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रकदान करने बारे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिस में बच्चों और उन के अभिभावकों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। रक्तदान को एक परंपरा और मुहिम बनाए जाने की आवश्यकता है ताकि जरूरत पड़ने पर प्रत्येक जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध हो जाए। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष एक अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जाता है डॉ जय गोपाल जॉली के जन्मदिन पर उनके द्वारा किए गए अपार योगदान को पहचानने और स्मरण करने के लिए एक अक्टूबर को भारत में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत में उन्हें ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन का जनक माना जाता है। डॉ. जे जी जॉली एक भारतीय चिकित्सक और पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल ई एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ भारत में ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के एमेरिटस प्रोफेसर हैं। वह रक्त आधान के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने माने विशेषज्ञ थे जिन्होंने भारत में स्वैच्छिक रक्तदान आंदोलन का नेतृत्व किया और उन्हें भारत में आधान चिकित्सा का जनक माना जाता है।

उन्होंने भारत में पेशेवर दाताओं से रक्त की बिक्री और खरीद पर रोक लगाने के अभियान का नेतृत्व किया जिसे बाद में भारत सरकार द्वारा भारत की राष्ट्रीय रक्त नीति में शामिल किया गया। उन्होंने 1 अक्टूबर को रक्तदान दिवस मनाकर लोगों में रक्तदान कार्यक्रमों के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा की है। इससे स्वैच्छिक दाताओं से पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तापूर्ण रक्त प्राप्त करने में मदद मिली है। प्राचार्य मनचंदा ने बताया कि इस वर्ष स्वैच्छिक रक्तदान दिवस का थीम सेलिब्रेटिंग ट्वेंटी ईयर्स ऑफ़ गिविंग: थैंक यू, ब्लड डोनर्स गिव ब्लड एंड कीप द वर्ल्ड बीटिंग। रक्तदान के प्रति विभिन्न संस्थाओं, स्वयंसेवियों और रेड क्रॉस के समर्पित कार्य ने भारत में ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के क्षेत्र में पेशेवर सेवा, अनुसंधान और शिक्षण के विकास और उत्कृष्टता में शानदार योगदान दिया है। प्राचार्य मनचंदा ने बताया कि इस दिवस पर लोगों को प्रेरित करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करते है ताकि रक्त के अभाव में कोई जान न जाए, क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं है केवल आप और हम ही रक्तदान कर के अमूल्य जीवन की रक्षा कर सकते हैं। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा और विद्यालय की प्राध्यापिका सरिता, सुषमा, जितेंद्र गोगिया, राहुल रोहिल्ला तथा जे आर सी वालंटियर्स ने राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर पेंटिंग बना कर रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए सोनिया, आरती, एकता, अंजली, काजल सहित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!