सामुदायिक पुलिसिंग टीम और यातायात पुलिस टीम ने नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर खेड़ीपुल चौक और बड़खल चौक पर आमजन को वीडियो वेन के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी देकर किया जागरूक
फरीदाबाद : पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल IPS, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम और यातायात पुलिस टीम ने नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों के साथ मिलकर खेड़ीपुल चौक और बड़खल चौक पर आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरुक किया है।
पुलिस टीम ने अभियान के दौरान नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया:-
दोपहिया वाहन पर हेलमेट का उपयोग:- सभी दोपहिया वाहन चालकों और सवारियों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के बारे में बताया गया, ताकि वे किसी भी दुर्घटना से बच सकें।
सीट बेल्ट का उपयोग:- चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनने की आवश्यकता और इसके महत्व के बारे में समझाया गया।
ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करें:- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग से होने वाले संभावित खतरों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
रॉन्ग साइड ड्राइविंग से बचना:- नागरिकों को सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से सही लेन में वाहन चलाने और रॉन्ग साइड ड्राइविंग के खतरों से अवगत कराया गया।
अभियान के अंतर्गत यह भी संदेश दिया गया कि दिवाली का त्यौहार नजदीक है, अतः सभी अपने परिजनों के साथ सुरक्षित और खुशहाल दिवाली घर पर मनाएं। इसके लिए नागरिकों से अपील की गई कि वे सड़क पर यातायात नियमों का पालन करते हुए अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य न केवल यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना था, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर एक सुरक्षित समाज का निर्माण करना भी है। नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों का इसमें सक्रिय सहयोग सराहनीय रहा।