पुलिस की पाठशाला के अंतर्गत सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा क्राउन इंटीरियर मॉल, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भाकरी और राजकीय प्राथमिक विद्यालय, अनखीर में आम नागरिकों और विद्यार्थियों को किया जागरूक

फरीदाबाद 3 दिसम्बर : फरीदाबाद पुलिस के द्वारा लगातार जागरुकता प्रोग्राम किए जा रहे है। इसी क्रम में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा क्राउन इंटीरियर मॉल, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भाकरी और राजकीय प्राथमिक विद्यालय, अनखीर में छात्रों व आमजन को जागरुक किया है।

जिसमें मुख्य बिन्दु-

1. सड़क सुरक्षा:

नागरिकों और विद्यार्थियों को सड़क पर सुरक्षित रहने के उपाय बताए गए।

दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अनिवार्यता पर बल दिया गया।

2. साइबर फ्रॉड :-

साइबर अपराधों से बचाव के लिए नागरिकों को जागरूक किया गया।

साइबर हेल्पलाइन 1930 और संचार साथी पोर्टल का उपयोग कैसे करें, इसकी जानकारी दी गई।

3. नशे के दुष्प्रभाव:-

अवैध नशीले पदार्थों के सेवन से बचने और उनकी बिक्री की सूचना देने के लिए हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल हेल्पलाइन 9050891508 पर संपर्क करने की अपील की गई।

4. आपातकालीन सेवाएं:

आपात स्थिति में डायल 112 और India 112 ऐप के माध्यम से सहायता प्राप्त करने की जानकारी दी गई।

ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम के उपयोग के लाभ बताए गए।

5. हिट एंड रन मामलों में मुआवजा:

उपस्थित लोगों को हिट एंड रन मामलों में मिलने वाले मुआवजे के बारे में विस्तार से बताया गया।

दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों को ₹2,00,000 और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को ₹50,000 का मुआवजा देने की प्रक्रिया समझाई गई।

6. नैतिक जिम्मेदारी:

सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद करने के लिए ‘गुड समैरिटन रूल’ के तहत जागरूक किया गया।

सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे फरीदाबाद को सुरक्षित, नशामुक्त और अपराधमुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!