कांग्रेस उम्मीदवार पराग शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा से नामांकन दाखिल किया

फरीदाबाद : बल्लभगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार पराग शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि अपने माता-पिता के आशीर्वाद से बल्लभगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। यह कांग्रेस पार्टी का टिकट मेरे बल्लभगढ़ परिवार को समर्पित है।

मैं कांग्रेस नेतृत्व मल्लिकार्जुन खडग़े, मां समान श्रीमती सोनिया गांधी, मेरे नेता राहुल गांधी, संगठन महासचिव के. सी., वेणुगोपाल, दीपक बाबरिया, उदय भान, कुमारी शैलजा, भूपिंदर सिंह हुडा, दीपेंद्र सिंह हुडा और उन सभी मित्रों को जिन्होंने मेरे सपनों को पूरा करने में मेरा साथ दिया उनको हृदय से धन्यवाद करती हूं।

उन्होंने कहा कि मैं आशा करती हूं कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगी और जीत का परचम लहराऊंगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!