गांव करनेरा में हुई लूट मामले में शामिल आरोपियों के साथ अपराध शाखा AVTS फरीदाबाद टीम की मुठभेड, एक आरोपी काबू

फरीदाबाद : 4 जनवरी को पुलिस चौकी सिकरोना में नवीन वासी गाँव करनेरा ने दी अपनी शिकायत में बतलाया कि 3/4 जनवरी की रात्रि समय करीब 12 बजे 6 व्यक्ति हथियारों सहित घर मे घुस आए और जान से मारने का भय दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। जिस संबंध में थाना सेक्टर 58 में मामला दर्ज है।

मामले में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि 9/10 की रात को अपराध शाखा AVTS फरीदाबाद की टीम को गांव करनेरा में हुई लूट की वारदात में शामिल आरोपी वीरेंद्र व विनीत की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर अपराध शाखा AVTS फरीदाबाद प्रभारी सुंदर ने अपनी टीम के साथ गाँव नाचोली रेलवे लाइन के पास नाका बंदी की जहा पर एक मोटर साइकिल पर दोनों आरोपी आए और पुलिस टीम को देख कर कच्चे रास्ते से भागने लगे जिसपर पुलिस टीम ने पीछा किया जो थोडी दूर आगे चलकर दोनों मोटर साइकिल सहित गिर गये और फिर पुलिस पार्टी पर जान से मारने के नियत से सीधा फायर किया, जिसपर जवाबी कार्यवाही में विनीत वासी रामनगर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को पैर में गोली लगी तथा दूसरा आरोपी वीरेंद्र वासी उत्तर प्रदेश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। घायल विनित को उपचार के लिए सिविल अस्पताल फरीदाबदा ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान विनित के पास से डॉक्टर को 2 जिंदा रोंद, 50000/-रु व एक सोने की चेन मिली। जिसको कब्जा पुलिस में लिया। आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसकी स्थिति सामान्य है, उपचार उपरांत गहनता से पूछताछ की जाकर कार्यवाही की जाएगी। मौका से अवैध हथियार व खोल तथा मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी है। रिकॉर्ड अनुसार मोटरसाइकिल दिल्ली से चोरी होनी पाई गई है। अपराधिक रिकॉर्ड से ज्ञात हुआ है कि आरोपी पर उत्तर प्रदेश के हापुड व मेरठ में लूट व अवैध हथियार के 6 मामले दर्ज है।

पुलिस प्रवक्ता आगे बतलाया कि मामले में 4 आरोपी सोनू, बबलू, आकाश व राहुल को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!