देसी पिस्तौल व 3 कारतूस सहित आरोपी को अपराध शाखा AVTS की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा शहर में आरोपियो की धर-पकड के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS की टीम ने आरोपी शुभम (26) को देसी पिस्तौल व 3 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शुभम मिल्क प्लांट रोड आर्यनगर बल्लबगढ़ का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से हुड्डा मार्किट सेक्टर 3 बल्लबगढ़ से आगे बना शराब ठेके के सामने से काबू किया। जिसकी तलाशी लेने पर देसी पिस्तौल व 3 कारतूस बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-8 में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि देसी पिस्तौल को 65000/-रु में किसी व्यक्ति से गाजियाबाद से खरीद कर लाया था। आरोपी हवाबाजी के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी फाईनेंस का काम करता है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।