क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने चोरी के मोबाइल सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा चोरी में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने चोरी के मोबाइल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गोलू है जो जैतपुर दिल्ली का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को चोरी के मोबाइल सहित सराय एरिया से काबू किया था। आरोपी मोबाइल के कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। आरोपी से जब मामले में गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह मोबाइल उसने 26 जून को सराय एरिया में स्थित पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने आए एक ऑटो से चुराया था। आरोपी के खिलाफ सराय थाने में मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदि है और नशे की आपूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी सराय थाने में चोरी का एक मुकदमा दर्ज है जिसमें वह जेल की सजा काट चुका है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।