देसी पिस्तौल व कारतूस सहित आरोपी को अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने अवैध हथियार के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नेत्रपाल और अविनाश गांव भाखरी के रहने वाले है। दोनों को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से डबुआ सब्जी मंडी से काबू किया है। तलाशी लेने पर नेत्रपाल से पिस्तौल व एक कारतूस तथा अविनाश के पास से 2 कारतूस बरामद किए गए है। दोनों के खिलाफ थाना डबुआ में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने वारदात में प्रयोग करने के लिए अवैध हथियार को किसी व्यक्ति से लिया था। नेत्रपाल पर पूर्व में मर्डर, लडाई-झगडे व अवैध हथियार के 8 मामले दर्ज है। पूछताछ के बाद दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।