लूटी हुई कैब में सवारी बैठाकर लूट करने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने 2 और आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों ने एक दिन में 2 लूट की वारदातों को दिया था अंजाम, एक लूट के संबंध में पलवल में है मामला दर्ज

फरीदाबाद : 05 मार्च को दीपक कुमार वासी डबुआ कॉलोनी की शिकायत पर थाना SGM नगर में लूट की धाराओं के अंतर्गत पंजीकृत किया गया जिस में आरोप थे कि 05 मार्च को कम्पनी से छुट्टी होने के बाद सुबह करीब 04.15 AM पर सिकन्दरपुर गुरूग्राम लेबर चौक पर खड़ा था, जहां से एक सफेद रगं की WAGONR गाड़ी में फरीदाबाद आने के लिए बैठ गया। गाडी में चालक के साथ 2 आदमी और बैठे थे। टोल प्लाजा पार करने के बाद चालक ने गाड़ी रोकी और आगे बैठा युवक पीछे वाली सीट पर बैठ गया। जिन्होने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा सड़क पर गाड़ी में इधर उधर घुमाते रहे। उन्होनें शिकायतकर्ता का मोबाईल फोन छीन लिया और उसके खाते से किसी दुसरे के खाते में UPI के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर कर लिये तथा उसका पर्स भी ले लिया। क्रेडिट कार्ड से भी पैसे ट्रांसफर कर लिये, सोने का लॉकेट व घडी को भी छीन लिया और उसको केंद्रीय विद्यालय SGM नगर फरीदाबाद के पास फैक कर भाग गए।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गौरव वासी आदर्श नगर फरीदाबाद व आकाश वासी गांव कोराली, फरीदाबाद हाल आदर्श नगर बल्लभगढ को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि 04 मार्च को उन्होंने रेलवे रोड बल्लबगढ से कोसी कलॉं मथुरा के लिए एक कैब बुक कराई और अपने साथियो के साथ मिलकर कोसी के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में आरोपियों ने पलवल फ्लाईऑवर से पहले गाडी को बहाने से रुकवाया और फिर ड्राइवर से फोन व अन्य सामन छीन लिया तथा टैक्सी चालक के हाथ पैर बांध कर फैक दिया और गाडी को लूट कर ले गए। जांच से ज्ञात हुआ कि इस वारदात के संबंध में पलवल में मामला पंजीकृत है।

आगे पूछताछ में बतलाया कि लूट के बाद रात को ही आरोपियों लूटी हुई गाडी को गुरुग्राम ले गए और सुबह एक व्यक्ति को फरीदाबाद लाने के लिए गाडी में बैठाया। इसके उपरांत गुरुग्राम-फरीदाबाद टोल पार करने के बाद उन्होनें शिकायतकर्ता के साथ लूट कर उसको गाडी से फैक दिया था।

पूछताछ के लिए आरोपी गौरव को 5 दिन व आकाश को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

मामले में एक आरोपी जितेंद्र को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जिससे 5500 रुपए बरामद हुए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!