होटल बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में साइबर थाना NIT की टीम ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद : आजकल के तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में होटल बुकिंग के नाम पर ठगी करने में साइबर थाना NIT की टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना NIT में वासी एन आई टी फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बतलाया कि उसे खाटु श्याम जाना था जिसके लिए गुगल से होटल बुक किया था, बुकिंग का पता करने के लिए जब शिकायतकर्ता मे फोन किया तो ठगों ने आधी पेमेंट करने को कहा जो उसने कर दी। अगले दिन जब बुकिंग का पता करने के लिए कॉल किया तो बुकिंग ना होने की बात कही और 4500/-रू भेजने को कहा। इसी क्रम में शिकायतकर्ता के साथ धोखाधडी करते हुए 42621/-रू ऐठ लिए। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने शिकायत साइबर थाना NIT में दी। जिसके संबंध में थाना साइबर NIT में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अजाज अहमद उर्फ सद्दाम वासी गांव सराय खटेला पलवल को नूंहु से और इखलाख वासी गांव खटेला जिला पलवल को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। पुछताछ से सामने आया की दोनो आरोपी खाता धारक है। जिन्होने खाता आगे ठगों को दे रखा था। आरोपी को पुछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।