क्रेडिट कार्ड साइबर फ्रॉड के मामले में साइबर पुलिस टीम NIT ने एक आरोपी को गुरुग्राम से किया गिरफ्तार

फरीदाबाद : पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराध पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत थाना साइबर सेंट्रल की पुलिस टीम ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम का झांसा देकर धोखा-धड़ी करने के मामले में आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जनकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना NIT में ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से एक शिकायत प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास 04 जून 2024 को ठग का फोन आया कि वह इंडसींडड बैंक क्रेडिट कार्ड डिपाटमेंट से बात कर रहा है। जिसने व्हाट्सएप नम्बर पर एक लिंक भेजो, जिसके माध्यम से क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरवाई। इसके उपरांत शिकायतकर्ता के साथ 50878.90/-रु का फ्रॉड हुआ। जिसके संबंध में साइबर थाना NIT में मामला दर्ज किया गया।

मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस टीम ने आरोपी अनुराग सक्सेना उर्फ सिम्मु (31) वासी पुरानी बस्ती कानपुर उत्तरप्रदेश हाल दयानंद कालोनी सैक्टर 5 गुरुग्राम को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने अपना बैंक खाता 10000/-रु में बेचा था। जिसके खाते में Mobikwik app के माध्यम से फ्रॉड के पैस आए थे। तफ्तीश के दौरान सामने आया कि आरोपी के इस खाते पर अन्य राज्यो की 4 शिकायत दर्ज है। आरोपी को मामले पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!