प्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास का निधन

मुंबई : प्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि गजल गायक का निधन सुबह 11 बजे हो गया था लेकिन परिवार ने इसकी जानकारी 4 बजे के बाद जारी की. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार थे. यह जानकारी उनकी बेटी नयाब ने दी.
बताया जा रहा है कि 10 दिन पहले पंकज उधास को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद परिवारवालों ने अस्पताल में भर्ती कराया था. हालांकि डॉक्टर उनकी सेहत पर नजर रख रहे थे लेकिन पंकज उधास ने सोमवार 11 बजे आखिरी सांस ली. पंकज उधास 72 वर्ष के थे. वह ‘चिट्ठी आई है’ और ‘जिएं तो जिएं कैसे’ जैसे गीतों और गजलों के लिए जाने जाते हैं.
पंकज उधास ने ‘नाम’, ‘साजन’ और ‘मोहरा’ सहित कई हिंदी फिल्मों में पार्श्व गायक के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. नयाब ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट किया कि बहुत भारी मन से, हम आपको पद्मश्री पंकज उधास के 26 फरवरी 2024 को लंबी बीमारी के कारण दुखद निधन होने की सूचना दे रहे हैं. पंकज उधास का अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा.