फरीदाबाद पुलिस ने “ऑपरेशन आक्रमण” अभियान के अंतर्गत अलग-अलग स्थान से 8 आरोपियों को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के आदेश एवं पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के निर्देश पर डीसीपी के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं ने अलग-अलग स्थान से 8 आरोपियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गौरव निवासी शास्त्री कॉलोनी, महेंद्र उर्फ अरविंद निवासी गांव भूपानी, राहुल निवासी मितरोल पलवल, निर्भय निवासी सेक्टर 37, तनुज उर्फ नोनू निवासी एसजीएम नगर, सूरज निवासी तिलपत, मुस्तकीम उर्फ माऊ निवासी धोज तथा चंदन निवासी तिलपत का नाम शामिल है। क्राइम ब्रांच 30, 85,65, 17, ऊंचागांव, बॉर्डर, डीएलएफ, एनआईटी ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को अलग-अलग स्थान से अवैध हथियार से गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल 8 देसी कट्टे बरामद किए गए। आरोपी यह अवैध हथियार कहां से लेकर आए थे इसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है पुलिस पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।