फरीदाबाद पुलिस द्वारा रेड डॉट फाउंडेशन (Red Dot Foundation) एनजीओ की मदद से महिला सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे है ठोस कदम, एनजीओ द्वारा द्वितिय चरण में NIT क्षेत्र में किया जा रहा है सर्वे

फरीदाबाद 3 दिसम्बर : बता दे कि फरीदाबाद पुलिस महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा उषा के दिशा-निर्देश व सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा मोनिका के नेतृत्व में रेड डॉट फाउंडेशन (Red Dot Foundation) एनजीओ के साथ मिलकर महिला सुरक्षा के संबंध में द्वितिय चरण के अंतर्गत NIT जोन में महिलाओं से रुबरु होकर महिलाओं से बात करके उनके द्वारा असुरक्षित महशूस होने वाले स्थानों तथा तथ्यों की विवरणी तैयार की जा रही है। द्वितिय चरण का फेज लगभग अंतिम चरण पर है। इसके उपरांत तृतीय चरण के अंतर्गत बल्लबगढ़ जोन में एनजीओ द्वारा कार्यवाही की जाएगी। प्रथम चरण में सेन्ट्रल जोन में कार्य किया जा चुका है। जिसपर महिला सुरक्षा के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा संबंधित स्थानों पर दुर्गा शक्ति व ERV के ड्युटी बिन्दु बनाकर ड्युटियां लगाई जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि रेड डॉट फाउंडेशन (Red Dot Foundation) एनजीओ द्वारा द्वितिय चरण में NIT जोन में कार्य किया जा रहा है। फरीदाबाद पुलिस की प्रशिक्षित पुलिस महिलाकर्मियों को NGO के साथ नियुक्त किया गया है। जिन के द्वारा कम्पनी, स्कूल, कॉलेज, मार्किट, बस स्टैण्ड व अन्य स्थानों पर काम करने वाले महिला/युवतियों से उनकी सुरक्षा के संबंध में सर्वे की जा रही है तथा ऐसे स्थानों की पहचान की जा रही है जहां पर महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महशुस करती है। ऐसे स्थानों की सूची तैयार की जाएगी। सर्वे उपरांत जल्द ही रेड डॉट फाउंडेशन (Red Dot Foundation) एनजीओ द्वारा सर्वे को ऑनलाईन ओपन किया जाएगा, जिसमें महिलाए/छात्राओं/ कामकाजी महिलाएं/ घरेलू महिलाओं से जॉब फोर्म के माध्यम से सूचना एकत्रित करके दिए गए बिन्दुओं पर ERV/Rider के माध्यम से महिला सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाएगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!