फरीदाबाद पुलिस ने जब्त किया हथियारों का जखीरा, 5 देशी पिस्तोल व 6 जिन्दा रौंद बरामद, गांव अनंगपुर का रहने वाला है आरोपी
फरीदाबाद : बता दे कि पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल IPS के निर्देशानुसार फरीदाबाद पुलिस सक्रिय होकर अपराधियों पर शिकंजा कस रही है, इसी क्रम में अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके पास के काफी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा मिला है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरीश गांव अनंगपुर सुरजकुण्ड का रहने वाला है। जिसको अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर अमृता अस्पताल फरीदाबाद के पास से काबू किया है। जिसके कब्जे से 5 देशी पिस्तोल व 6 जिन्दा रौंद बरामद हुए है। आरोपी के विरुद्ध थाना खेडीपुल में अवैध हथियार रखने की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी फ्रैक्चर गैंग का सदस्य है जो गैग के हथियार अपने पास रखता है। आरोपी पर पूर्व में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, अवैध हथियार व दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध के मामले दिल्ली , उत्तर प्रदेश व फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी अवैध हथियार के जखीरा को नागौर राजस्थान से लेकर आया है। आरोपी को मामले में अधिक जानकारी के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।