महिला ASI को पदावनति (डिमोशन) कर बनाया हवलदार, महिला विरुद्ध अपराध की कार्यवाई में की थी लापरवाही

ईमानदारी व कानून के दायरे में कार्य करें पुलिस कर्मचारी, भ्रष्टाचार नहीं किया जाएगा बर्दाश्त - पुलिस आयुक्त

फरीदाबाद 04 जनवरी : वर्ष 2023 में महिला विरुद्ध अपराध की एक शिकायत महिला थाना NIT में प्राप्त होने पर ASI जगवती द्वारा कार्यवाही की गई थी। महिला विरुद्ध अपराध की शिकायत की जांच के संबंध में पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के कार्यालय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं परंतु महिला ASI ने दिशा निर्देशों के अंतर्गत कार्रवाई नहीं की तथा जारी निर्देशों की अवहेलना की, जिस पर महिला कर्मचारी के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए गए। जांच के दौरान महिला ASI को दोषी पाया गया। जिस पर महिला कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए उसको ASI के पद से पदावनति (डिमोशन) कर हवलदार बनाया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस आयुक्त फरीदाबाद का पदभार संभालते ही सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया था कि जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत सभी कर्मचारी कार्य करेंगे, उच्च कार्यालय से जारी निर्देशों की दृढ़ता से पालन सुनिश्चित करेंगे, किसी भी भ्रष्ट कर्मचारी को बक्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!