वूमेंस पावर संस्था द्वारा लगाया गया निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप

फरीदाबाद (मनीष शर्मा) : सर्वोदय हॉस्पिटल सेक्टर-19 के सहयोग से वूमेंस पावर संस्था द्वारा नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। कैंप में नेत्र रोग, सामान्य रोग, थायराइड, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जैसे टेस्ट किए गए। कैंप में सेक्टर-23 में रहने वाले निवासियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। साथ ही बीजेपी मुझेसर मंडल के वर्तमान अध्यक्ष अनुराग गर्ग ने वूमेंस पावर संस्था की काफी सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्य करते हुए वूमेंस पावर को लंबे समय से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगता है यह देखते हुए की एक महिलाओं द्वारा बनाई गई संस्था इस तरह कार्य कर रही है।
वूमेंस पावर संस्था के फाउंडर प्रेसिडेंट चांदनी आजाद अली ने कहा कि वह इसी तरह समाज में कार्य करती रहेगी। संस्था की वाइस प्रेसिडेंट डोली कपूर ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगता है जब इस तरह से हम लोगों के लिए कैंप ऑर्गेनाइज्ड करते हैं। संस्था की टीम हेड रिद्धिमा पाराशर ने कहा कि सच्ची सेवा ही धर्म है और हम इसी तरह कार्य करते रहेंगे।