हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव: रेंडेमाइजेशन के माध्यम से बरती जा रही है पूरी पारदर्शिता

निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित कराना प्रशासन की प्राथमिकता

– कैंडिडेट व प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया ईवीएम, बीयू, सीयू मशीनों का द्वितीय रेंडेमाइजेशन

फरीदाबाद, 10 जनवरी। जिला प्रशासन फरीदाबाद की ओर से आगामी 19 जनवरी को होने वाले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए वार्ड 40 फरीदाबाद के कैंडिडेट व उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रशासनिक स्तर पर सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं।

शुक्रवार को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के वार्ड नंबर 40 फरीदाबाद के रिटर्निंग अधिकारी गौरी मिड्डा व सीटीएम अंकित कुमार की देखरेख में उम्मीदवारों व प्रतिनिधिओं के समक्ष ईवीएम, बीएलयू, सीएलयू मशीनों का दूसरे स्तर का रेंडेमाइजेशन किया गया।

रिटर्निंग अधिकारी गौरी मिड्डा ने बताया कि रेंडेमाइजेशन का उद्देश्य बिना किसी हस्तक्षेप के पूर्ण पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया का संचालन करना है जिसमें उम्मीदवारों तथा उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रशासनिक स्तर पर चुनाव के मद्देनजर नियमानुसार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्धारित नियमों की अनुपालना करते हुए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर द्वारा रेंडेमाइजेशन किया है।

गौरी मिड्ढा ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के लिए ईवीएम मशीनों को कमीशन, मोक पोल तथा सीलिंग 11 जनवरी को किया जाएगा। 19 जनवरी को पोलिंग तथा उसी दिन 19 जनवरी की शाम मतदान उपरांत काउंटिंग व रिजल्ट जारी किया जाएगा।

इस अवसर पर नगराधीश अंकित कुमार सहित उम्मीदवारों के प्रतिनिधिगण, प्रत्याशियों की ओर से नियुक्त चुनाव एजेंट मनिंदर पन्नू, जसबीर सिंह बल, जसबीर सिंह, जसविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, नरिंदर सिंह, तजिंदर सिंह व उपकार सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!