बॉडी बनाने के लिए ला रहे हैं सप्लीमेंट तो हो जाएं सावधान ! नकली सप्लीमेंट बनाने वाले दो संचालक व एक मैनेजर गिरफ्तार
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से कर रहे थे सप्लीमेंट की सप्लाई, कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने की कार्रवाई

नोएडा : कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने नकली फूड सप्लीमेंट फैक्ट्री का खुलासा कर दो संचालकों व एक मैनेजर को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री से भारी मात्रा में प्रोटीन व कैप्सूल के डिब्बे, रैपर, पाउडर, पैकिंग व प्रिंटिंग मशीन समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।सामान की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता लगा रही है।
कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस को हाल में कई लोगों ने शिकायत की थी कि सेक्टर-63 में जी-86 स्थित फैक्ट्री से फूड सप्लीमेंट खरीदा था। इसके सेवन से तबीयत खराब हो गई। इसके बाद पुलिस ने जांच की और खाद्य सुरक्षा टीम के साथ मौके पर पहुंची तो पता चला कि फैक्ट्री में नकली फूड सप्लीमेंट बिना मानकों के तैयार किया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि बेसमेंट में कुछ लोग खाली डिब्बों में कुछ भर रहे हैं। साथ ही, काफी मात्रा में फूड सप्लीमेंट के डिब्बे मिले। इन पर रॉ रेज कंपनी के रैपर लगे थे और पैकिंग व प्रिंटिंग मशीन भी मौजूद थी।
इसके बाद पुलिस ने खाद्य विभाग की तरफ से लाइसेंस की मांग की जिसे आरोपी दिखा नहीं पाए। जांच में पता चला कि आरोपी नकली फूड सप्लीमेंट बनाकर सप्लाई कर रहे थे। इसके बाद कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक इंदिरापुरम निवासी साहिल यादव, हर्ष अग्रवाल और मैनेजर अमित चौबे को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि फर्जी फूड सप्लीमेंट तैयार कर बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फैक्ट्री में नकली फूड सप्लीमेंट बनाकर आरोपी लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।
ऐसे हुआ फर्जी फैक्ट्री का खुलासा : दिल्ली निवासी एक शख्स ने सोशल मीडिया में विज्ञापन देखकर फैक्ट्री के संचालकों से संपर्क किया था। इसके बाद झांसे में आकर उन्होंने करीब 15 हजार रुपये का फूड सप्लीमेंट खरीदा, लेकिन सेवन करने पर तबीयत खराब हो गई। पहले चेहरे पर कील मुंहासे आने लगे। फिर बेचैनी होने लगी और जब स्वास्थ्य की जांच कराई तो लीवर सिकुडऩे की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई।
स्टार्टअप के नाम पर खोली थी कंपनी : गिरफ्तार साहिल यादव व हर्ष अग्रवाल बीकॉम पास हैं। साहिल पहले हरियाणा में एडवांस न्यूट्राटेक फूड सप्लीमेंट कंपनी में काम कर चुका है। वहीं से उसे फूड सप्लीमेंट बनाने का पता चला। इसके बाद दोनों ने मिलकर सेक्टर-63 में रॉ रेज स्टार्ट अप कंपनी खोली। पहले यह कंपनी सेक्टर-63 में दूसरी जगह पर चलती थी। एक दिसंबर से जी ब्लॉक में आई थी। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर फर्जीवाड़े का खुलासा कर दिया।
चार से पांच गुना तक मुनाफा : पुलिस व खाद्य विभाग की जांच में पता चला है कि आरोपी नकली फूड सप्लीमेंट बेचकर चार से पांच गुना तक कमाई करते थे। डिब्बे पर ब्रांडेड कंपनियों के रैपर लगा देते थे। नोएडा के अलावा इसकी आपूर्ति दिल्ली व हरियाणा के अलग-अलग जिलों में भी होती थी।
जिम संचालकों से कर रहे थे संपर्क : आरोपी जिम संचालकों से संपर्क कर रहे थे। आरोपी जिम संचालकों को कमीशन देने का झांसा देकर फूड सप्लीमेंट बिकवाने की डील करने की तैयारी में जुटे थे। जिम संचालक अपने यहां आने वाले लोगों को फूड सप्लीमेंट खरीदने के लिए कहते और मांग बढ़ती।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच रहे थे : आरोपी कई ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से फूड सप्लीमेंट को बेच रहे थे। जब कोई संपर्क करता था तो उसे ऑनलाइन व कूरियर से मंगवाने की सलाह दी जाती थी।