हनी ट्रैप के मामले में अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने महिला आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद-08 जून : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत व एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने हनी ट्रैप के मामले में महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद वासी शिकायतकर्ता दिनेश ने अपनी शिकायत में बताया कि वह लखानी शो रूम में बतौर सहायक के पद पर पिछले 10 सालों से कार्य कर रहा हूँ। शिकायतकर्ता लखानी कम्पनी के द्वारा विश्वास नगर नई दिल्ली में खोले गए शो रूम ओपनिंग की जिम्मेदारी कम्पनी द्वारा शिकायतकर्ता को दी गई थी। वहा पर सफाईकर्मी से आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता का नम्बर लिया। जिसके बाद वर्ष 2019 जनवरी माह में दिल्ली निवासी आरोपी महिला के शिकायतकर्ता पर फोन आने लगे। जिसके बाद आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता से मिलने की इच्छा जताई और वह एस्कोर्ट मुजेसर मैट्रो स्टेशन फरीदाबाद आ गई। जिसने बताया कि उसको शिकायतकर्ता से जरुरी बात करना चाहती है। जिसके बाद आरोपी महिला शिकायतकर्ता को होटल में ले गई, दोनो कमरे में चले गये और समीर बानो(काल्पनिक नाम) ने कमरे में जाकर शिकायतकर्ता से अवैध सम्बन्ध बनाने के लिए कहा और शिकायतर्ता के मना करने पर आरोपी महिला ने कहा कि वह शोर मचाए गी और पुलिस को बुलाएगी और उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराए गी। आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता से पैसे की मांग की। जिसके लिए करीब 5-6 लाख रुपए अभी तक ऐंठ चुकी है। अभी हाल में आरोपी महिला ने 3.5 लाख रुपए की मांग की थी। अभी आरोपी महिला पैसे लेने के लिए फरीदाबाद आई थी। जो महिला शिकायतकर्ता से 50000/-रु लेने के लिए आई थी। जिसको मौके एस्कोर्ट मुजेसर मैट्रो स्टेशन से काबू कर अपराध शाखा टीम ने 50000/-रु बरामद किए है। आरोपी महिला को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!