10वें अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस समारोह में टेंट, इलईडी स्क्रीन व अन्य सुविधाओं के लिए टैण्डर किए गए हैं आमंत्रित:- जिला आयुष अधिकारी डाक्टर मनीषा लाम्बा
फरीदाबाद, 14 जून। जिला आयुष अधिकारी डाक्टर मनीषा लाम्बा ने कहा कि 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस समारोह में टेंट, इलईडी स्क्रीन व अन्य सुविधाओं के लिए आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर टैण्डर आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में टेंट इत्यादि के प्रबंध के लिए ई टेंडर प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। उक्त ई-टेंडर https://extenders.hry.nic.in/ पर निविदाएँ आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर अपलोड 17.6.2024 तक भरी जा सकती है। वहीं प्राप्त निविदाएँ गठित कमेटी की निगरानी में 18.6.2024 प्रातः 10:00बजे को खोली जाएगी।