केजीपी पुल यमुना नदी, युवती के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने दो आरोपी किए गिरफ्तार

युवती का दोस्त ही निकला हत्यारा, युवती के खाते से निकाले 30 लाख रुपए पूछताछ के लिए आरोपी पुलिस रिमांड पर

फरीदाबाद 03 मई : बता दे कि 21 मार्च को छायंसा के केजीपी पुल यमुना नहर के पास एक अज्ञात युवती का शव मिला जिसके गले पर काफी चोट के निशान थे। युवती की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला दबाकर हत्याकर शव को केजीपी पुल छायंसा यमुना नहर के पास फेंका गया था। जिसका मुकदमा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की धाराओं में थाना छायंसा में दर्ज किया गया है। डीपी क्राइम श्री हेमेंद्र कुमार मीणा ने मामले की तह तक जाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे जिसपर एसीपी क्राइम अमन यादव की मार्गदर्शन में सीआईए डीएलएफ प्रभारी संदीप की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया

प्रेस वार्ता के दौरान एसीपी अपराध अमन यादव के द्वारा बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक(31) व कृष्ण(30) का नाम शामिल है। दोनों आरोपी गांव जखोपुर सोहना गुरुग्राम के रहने वाला है। टीम अपराध शाखा डीएलएफ प्रभारी, SI कप्तान सिंह, ASI कुलदीप , HC आनंद, HC दिनेश, HC संदीप, सिपाही कृषण, सिपाही सुरेन्द्र ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना व माध्यम से आरोपियो को काबू किया गया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दीपक मृतिका रेनू(24) को पिछले 5/6 साल से जानता है औऱ साथ रह रहा था। मृतिका अभी 2/3 साल से बाहर रह रही थी। जो अभी गुरुग्राम में आई थी। एक घर अफोर्डेबल हाउस लेने की तलाश में थी जिसके लिए उसने अपने दोस्त से इस बारे में बात की । आरोपी ने मृतिका के खाते में पैसे देखे तो आरोपी को लालच आ गया। युवती को घुमाने के बहाने से केजीपी ,यमुना नदी लेकर गये और मौका देखकर और अपने साथी कृष्ण के साथ मिलकर रस्सी से गला दबा कर हत्या की वारदात को अनजाम दिया और डेड बॉडी को छुपाने के लिए छायंसा केजीपी पुल के पास फेंक गए। आरोपी दिपक ने मृतिका के फोन से अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। आरोपी दीपक पर पूर्व में एक मुकदमा चोरी का झज्जर में दर्ज है और आरोपी गुड़गांव में एक सैलून चलाता है आरोपी कृष्ण का बैंड बजाने का काम है।
दोनों आरोपियो को मुकदमें पूछताछ व वारदात में प्रयोग सामन की बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!