थाना खेडी प्रबंधक ने लोगों को नशे के दुष्परिणाम, साइबर फ्रॉड व महिला विरुद्ध अपराध की जानकारी देकर किया जागरूक

फरीदाबाद : बता दे कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा आमजन को लगातार जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में थाना खेडीपुल प्रभारी ने लोगों को सेक्टर 29 पुल सब्जी मंडी में नशे के दुष्परिणाम, साइबर फ्रॉड, महिला विरुद्ध अपराध के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया है।

थाना प्रबंधक ने लोगों को साइबर फ्रॉड बारे जागरूक किया गया, जिसमें बतलाया गया कि ठगी का मुख्य कारण लालच है। जिसके कारण व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है। अगर किसी के साथ साइबर ठगी हो जाती है तो तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर लिखित शिकायत करें।

पुलिस टीम ने लोगो को नशे से होने वाले नुकसान बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो फरीदाबाद पुलिस नशा मुक्ति केंद्र व डाक्टरों की मदद से नशा छुड़वाने में भी पूरी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि अवैध नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना देने के लिये हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हैल्प लाईन नंबर 9050891508 व पुलिस कंट्रोल रूम नं. 999915000 पर सूचित करें। पुलिस को सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा ।

पुलिस टीम ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति किसी औरत या लडकी का पीछा करता है तो इस संबंध में तुरंत डायल 112 पर सूचना दे, जिसके लिए पुलिस आपकी सहायता के लिए तुरंत पहुंचकर आपकी समस्या का समाधान करेगी। इसके अतिरिक्त अगर आस पडोस में कोई व्यक्ति आपको परेशान करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे। आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा। हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई हुई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और Women’s safety feedback form के बारे बताया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!