कृष्णपाल गुर्जर ने 17 करोड रुपए की लागत से बनने वाली कंक्रीट सीमेंटेड सडक़ों की शुरुआत की
फरीदाबाद 15 सितम्बर। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद में जो विकास कार्य पिछले 35 साल में नहीं हुए वह भाजपा सरकार ने विगत पांच साल में करके दिखाए। श्री गुर्जर एनआईटी की सैनिक कालोनी की गलियों को कंक्रीट सीमेंटिड गलियों के निर्माण के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सैनिक कॉलोनी को नगर निगम फरीदाबाद में भाजपा सरकार ने शामिल किया गया है केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 13 किलोमीटर लंबी लगभग 17 करोड रुपए की लागत से बनने वाली कंक्रीट सीमेंटेड सडक़ों की शुरुआत की।
श्री गुर्जर ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मनोहर लाल की सरकार ने विकास के मामले में फरीदाबाद को देश और दुनिया में फरीदाबाद को अलग पहचान दी। अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान भवन का उद्घाटन होने के बाद फरीदाबाद को देश व दुनिया में एक अलग ही पहचान मिल जाएगी। मनोहर सरकार ने जो प्रदेश के विकास के लिए सौगात दी शायद ही किसी सरकार ने ऐसे विकास किया हो। नाम लिए हुए बिना विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि जो पार्टी अभी तक अपने घर का झगड़ा खत्म नहीं कर पा रही वह विकास और दूसरों की समस्याओं का क्या हल निकालेंगे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद वासियों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए दूसरी जगहों पर जाना पड़ता था, परंतु भाजपा सरकार के अथक प्रयासों से हर सुविधा आज के समय में फरीदाबाद में ही उपलब्ध करा दी गई हैं। आने वाले कुछ सालों में फरीदाबाद को नोएडा व गुडगांव से जोडऩे का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में सैनिक कॉलोनी को नगर निगम फरीदाबाद में हाल ही में शामिल किया गया है। मुख्य सडक़ों व कॉलोनी के अंदर की सभी सडक़ों को आरएमसी द्वारा निर्मित करवाई जाएंगी। यह निर्माण लगभग 6 से 8 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। सैनिक कॉलोनी को हर तरीके से प्रत्येक सुविधा देकर पूर्ण रूप से विकास किया जाएगा।