शराब तस्करी करने वाले आरोपी को थाना डबुआ की टीम ने किया गिरफ्तार, 66 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए थाना डबुआ की पुलिस टीम पुलिस चौकी पाली ने शराब तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तिलक राज (71) NIT फरीदाबाद का रहने वाला है। पुलिस टीम ने आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान गुरुग्राम रोड़ पाली नाका से गाडी सहित काबू किया है। गाडी की तलाशी लेने पर मौके से 66 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। जिसके विरुद्ध थाना डबुआ में शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शराब को दिल्ली में किसी को देने के लिए ले जा रहा था जिसके लिए उसको 1000/-प्रत्येक पेटी के हिसाब से मिलते। उसने बताया कि वह बुजुर्ग व्यक्ति है जो उस पर कोई शक नही करे गा इस लिए लालच में आकर शराब ले जा रहा था। आरोपी के साथ पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!