एनआईटी भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना को जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन

फरीदाबाद : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना ने एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के झाड़सेतली, मायाकुंज, डबुआ गांव, सोहना रोड़, राजीव कालोनी, नगंला एन्कलेव पार्ट-2, मातृ कालोनी, तुलसी कांलानी, फतेहपुर तगा पहुंचे और वहां उन्होनें कई जनसभाओं को संबोधित किया। इससे पहले सतीश फागना का लोगों ने फूल मालाओं और पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया।

लोगों को संबोधित करते हुए सतीश फागना ने कहा कि में आपके एनआईटी परिवार का हिस्सा हूु, आपका बेटा हूं, आपका भाई और आपका दोस्त हूुंं। अब आपको तय करना है कि आप विकास चुनते हैं या विनाश जो निर्वतमान विधायक और पूर्व विधायक ने अपने कार्यकताल में एनआईटी में किया है। मैने हमेशा स्वच्छ राजनीति की है और क्षेत्र की भलाई और खुशहाली के लिए काम किया है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि अविकसित शहर को विकासशील बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। अब एनआईटी को विकसित बनाने का काम आपका भाई करेगा। इसलिए एक ऐसे ईमानदार, स्वच्छ छवि के नेता को जिताकर चंडीगढ़ भेजे जो आपके दुख-दर्द में आपके साथ खड़ा रहे।

सतीश फागना ने लोगों से फरीदाबाद के विकास, फरीदाबाद की तरक्की और अपने स्वयं के उत्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की। उन्होनें कहा कि न केवल वोट दें, बल्कि अपना पूरा समर्थन भी दें, और प्रत्येक व्यक्ति सतीश फागना बनकर चुनाव लड़े। इस मौके पर भारी संख्या में मौजूद जनता ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सतीश फागना को जिताकर विधानसभा में भेजने का काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!