एनआईटी की जनता के भरोसे जीत पक्की : सतीश फागना
फरीदाबाद : एनआईटी से भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना ने कहा कि एनआईटी की जनता का जिस तरह से भरोसा मिल रहा है,इससे साबित हो गया है कि इस बार भाजपा एनआईटी में कमल का फूल खिलाते हुए बड़े मार्जन से जीत दर्ज करेगी। सतीश फागना ने आज एनआईटी विधानसभा के विभिन्न इलाकों में पदयात्रा कर जन्सम्र्पक किया और कई सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता जागरूक हो चुकी है और किसी के बहकावे में ना आकर केवल कमल का फूल खिलाएगी।
उन्होनें कहा कि केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का जनता पर असर हुआ है,जनता के आर्शीवाद से वे विजयी होगें और भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। सतीश फागना ने कहा कि मुझे एक मौका दे दो,5 साल में एनआईटी की तस्वीर बदल दूगां। उन्होंने कहा कि देश हित के लिए फिर से एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार को लाना जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने देशहित में अनेक क्रांतिकारी फैसले किए हैं। सभा में मौजूद सभी लोगों ने सतीश फागना को वोट देने का आश्वासन दिया।