पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 13 वारदातें सुलझाई

फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 13 वारदातें सुलझाई हैं। आरोपितों की पहचान रबुपुरा नोएडा यूपी निवासी वसीम और नफीस के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 12 मोटरसाइकिल व एक ईको कार बरामद की है। ये वाहन उन्होंने रबुपुरा में अपने एक प्लॉट में छिपाए हुए थे। पूछताछ में आरोपितों ने बताया है कि सभी वाहन उन्होंने फरीदाबाद में अलग-अलग जगहों से चोरी किए। सुबह वे नोएडा से फरीदाबाद के लिए निकलते। यहां घरों, कार्यालयों, पार्किंग में खड़े वाहनों की रेकी करते। इसके बाद लॉक तोडक़र वाहन चोरी कर ले जाते। वे चोरी के वाहनों को एक साथ बेचना चाहते थे, इसलिए प्लॉट में इकट्ठे कर रहे थे।

एएसआइ सत्यवान, संतोष कुमार और हवलदार दलबीर की टीम ने नफीस को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने वसीम का नाम बताया। इसके बाद वसीम को रबुपुरा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद रविवार को दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!