सूरजकुंड थाना की पुलिस टीम ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से 62 पेटी अवैध शराब की बरामद
फरीदाबाद : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह द्वारा शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए थाना सूरजकुंड की टीम ने एक गाड़ी से अवैध शराब बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में शराब भरकर फरीदाबाद से दिल्ली लेकर जाएगा। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने खोरी गांव में नाका लगाया जहां थोड़ी देर बाद आरोपी गाड़ी लेकर पहुंचा परंतु पुलिस टीम को देखकर वह गाड़ी को मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस टीम द्वारा चेक करने पर गाड़ी से 62 पेटी अवैध शराब बरामद हुई जिसमें 30 पेटी देसी शराब संतरा 20 पेटी अंग्रेजी शराब नाइट ब्लू तथा 12 पेटी बियर की शामिल थी।
पुलिस द्वारा गाड़ी का नंबर जांच करने पर सामने आया कि यह गाड़ी हरप्रीत कौर पत्नी जसविंदर सिंह निवासी विष्णु गार्डन नई दिल्ली की है। पुलिस द्वारा गाड़ी मालिक से पूछताछ करके कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।