रामलीला में आधुनिक मंच और भव्य सजावट का नजाऱा दर्शकों को लुभाएगा
फरीदाबाद 10 सितम्बर। श्री धार्मिक लीला कमेटी 5 नंबर एम ब्लाक एन.आई.टी. रामलीला के निर्देशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि रामलीला के अभ्यास में राम, लक्ष्मन और सीता के साथ सुरूपनखा का अभ्यास करवाया गया। सीता के किरदार में रिद्वी खरबंदा व सुरूपनखा के किरदार में रीया खरबंदा ने अभ्यास किया। निर्देशक ने बताया कि इस बार रामलीला में आधुनिक मंच होगा जिसको बनाने में 4 दिन का समय लगेगा और इसी तरह बाहर दर्शकों के बैठने वाले पंडाल को भव्य तरीके से सजाया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष वह रामलीला में कुछ इस तरह का नयापन लाते हैं जिससे दर्शकों की रूची रामलीला में बनी रहे। वहीं बाल कलाकारों ने भी अपने अभिनय का अभ्यास किया जिसमें रावण बन रहे विद्वांश खरबंदा, अगंद के राल में हार्दिक बत्तरा, कुम्भकरण बने लक्ष्य बत्तरा, निकुम्भ बने पर्णय चावला शामिल हैं।