ट्रैफिक पुलिस ने ब्लैक फिल्म लगे 104 वाहनो के काटे चालान, 5 वाहन किए इंपाउंड

इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 684 वाहन चालकों के भी काटे चालान

फरीदाबाद : पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर द्वारा ब्लैक वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के आदेश तथा पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देश व डीसीपी ट्रैफिक उषा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों के चालान काटे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। ब्लैक फिल्म लगाने की वजह से वाहनों के अंदर कुछ दिखाई नहीं देता जिसकी वजह से आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुरक्षा के हित में यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक जारी रहेगा। यातायात पुलिस द्वारा 1 अप्रैल को 684 वाहन चालकों के चालान काटे गए जिसमें से 104 चालान ब्लैक फिल्म के शामिल है। इसके साथ ही ब्लैक फिल्म लगे वाले पांच वाहनों को इंपाउंड किया गया है। यातायात पुलिस टीम के द्वारा सुबह से अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग की गई है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा ड्रंकन ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग, जिग-जैग ड्राइविंग और खतरनाक ड्राइविंग, विदाउट हेलमेट, रेडलाइट जंपिंग, नाबालिगों द्वारा की जाने वाली ड्राइविंग और फोन पर बात करते हुए गाड़ी चला रहे वाहन चालको के चालान काट कर जुर्माना लगाया गया है। वाहन चालकों से अनुरोध है कि वह यातायात नियमों का पालन करें अन्यथा पुलिस द्वारा यह अभियान इसी प्रकार जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!