एन.एच.पांच स्थित एफ ब्लॉक के निवासियों ने पार्क में पौधारोपण अभियान चलाकर पौधे लगाए
फरीदाबाद : एन.एच.पांच स्थित एफ ब्लॉक के निवासियों ने पार्क में पौधारोपण अभियान चलाकर पौधे लगाए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में थाना एनआईटी के एएसआई राकेश कुमार, निर्वतमान पार्षद जसवंत सिंह, समाजसेवी परविन्दर राजपाल, विजय कथूरिया प्रधान, संजीत दत्ता, रवि चावला, आई.के. सहगल, एडवोकेट संदीप सेठी, गुरजीत सिंह बांगा, अमरजीत, जसविन्दर सिंह, सरदार राणा, हरबंस लाल, रमेश डूडेजा, सरदार राणावीर, मनीष अरोड़ा, रवि चावला, सरदार गुरदेव सिंह, जगमोहन कक्कड़, एफ ब्लॉक मंदिर महिला कमेटी की सदस्यों ने पौधे लगाकर इस अभियान की शुरूआत की।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए एएसआई राकेश कुमार, निर्वतमान पार्षद जसवंत सिंह, समाजसेवी परविन्दर राजपाल व एडवोकेट संदीप सेठी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष वर्षा ऋतु में पांच नम्बर एफ ब्लाक के पास में सभी सदस्य पौधा रोपण करते है, ताकि बढ़ते प्रदूषण से लोगों को राहत मिल सकें और लोग पार्क में आकर स्वच्छ वायु ग्रहण कर सकें। सभी नेकहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने जन्मदिवस व अपनी शादी की सालगिरह पर पौधे लगाने के लिए आगे आना चाहिए।