गांव नीमका में जमीन विवाद में हत्या के मामले में दुसरा आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
फरीदाबाद- बता दे कि पुलिस चौकी IMT बल्लबगढ़ में हरेंद्र पुत्र जीत सिंह निवासी नीमका ने एक शिकायत दी। उसने अपनी शिकायत में बताया कि करीब 45 दिन पहले कुछ लोगो ने उनके खेत की नहरी पानी की नाली काट दी थी। जिसको वह अपने परिवार के लोगो के साथ नाली को बना रहे थे। जो मौके पर कुछ नामजद व्यक्ति व कुछ अन्य लोगों नें गाली गलोच कर झगडा शुरु कर दिया। जिसमें उन्होंने कुछ अन्य लोग गांव मुजेडी वा नवादा से बुला लिए और हाथापाई शुरु कर और केविंदर के सिर में फावडा मार था जिसको ईलाज दौरान केविंदर को लगी चोटो के कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में पूर्व में आरोपी केशराम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें कार्रवाई करते हुए दुसरे आरोपी रमेश पुत्र केशराम निवासी नीमका गांव को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया है।आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।