NO ENTRY के दौरान फरीदाबाद शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्त कार्रवाही, 2 दिन किए 369 चालान

NO ENTRY के दौरान सुबह 07:00 से 10:30 तथा सांय 05:00 से रात 11:00 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश रहेगा वर्जित

फरीदाबाद 06 दिसंबर : पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के दिशा निर्देशानुसार शहर में सुबह/सांय लगने वाले जाम को देखते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा जाम की समस्या के निवारण के लिए यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा शहर में भारी वाहनों के शहर में प्रवेश के लिए No Entry के आदेशों की सख्ती से पालना कराने पालना करने के लिए भारी वाहन चालाको को अखबार/ सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्रकाशित करके अवगत कराया गया था कि भारी वाहनों के लिए सुबह 07:00 से 10:30 बजे तक तथा सांय 05:00 से रात 11:00 बजे तक No Entry होगी।

उपरोक्त सूचना के उपरांत भी वाहन चालको द्वारा No Entry के नियम का पालन नही किया गया। जिसपर यातायात पुलिस फरीदाबाद ने कार्रवाई करते हुए 05 दिसम्बर 292 व 06 दिसम्बर को सायं 04 बजे तक 77 वाहनों के NO ENTRY की अवहेलना करने पर कुल 369 चालान किए गए है और यह कार्रवाही निरंतर जारी रहेगी।

यातायात पुलिस फरीदाबाद की आमजन से अपील है कि फरीदाबाद में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए यातायात नियमों का पालन करके यातायात पुलिस का सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!