जिला में चल रही स्वीप गतिविधियों की हो रही राष्ट्र पटल पर सराहना
ईसीआई ने एक्स पर शेयर की फरीदाबाद में लाखों लोगों द्वारा ली मतदान करने की शपथ की तस्वीरें
फरीदाबाद, 21 सितंबर। जिला प्रशासन फरीदाबाद द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों की हर स्तर पर सराहना हो रही है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हाल ही में फरीदाबाद जिला के लाखों लोगों द्वारा मतदान करने के लिए एक साथ ली गई शपथ को अपने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर पोस्ट किया है। वहीं मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में निरन्तर उठाये जा रहे कदमों की सराहना व री पोस्ट के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक फरीदाबाद प्रशासन की कार्यशैली को जन जन तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के साथ ही हरियाणा निर्वाचन अधिकारी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी जिला फरीदाबाद की स्वीप गतिविधियों को निरन्तर शेयर किया जा रहा है।
जिला स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी एवं एडीसी डॉ. आनंद शर्मा ने बताया कि डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप अभियान की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में डीसी के कुशल नेतृत्व में फरीदाबाद जिला के सभी संस्थानों, प्रतिष्ठानों, कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं द्वारा एक साथ मतदान करने के लिए हाथ उठाकर जो संकल्प लिया वह अपने आप में जागरूकता के संदेश का सशक्त उदाहरण पेश हुआ है, जो मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में सहयोग रहेगा। वहीं स्वीप के तहत अन्य जागरूकता कार्यक्रम से 5 अक्तूबर को अधिक से अधिक मतदान की अपील आमजन से की जा रही है। एडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही गतिविधि जागरूकता की अलख जगा रही हैं। निर्वाचन आयोग के स्वीप पेज पर शेयर करते हुए मतदाता जागरूकता बढ़ाने के जिला के प्रयासों की सराहना की जा रही है। एडीसी ने बताया कि स्वीप के तहत अनेक रचनात्मक गतिविधियां में आमजन की भागीदारी व ब्रांड एम्बेसडर के संदेश जिला प्रशासन द्वारा आयोजित करवाई जा रही गतिविधियों में भागीदार बन रहे हैं। स्वीप गतिविधियों में जनता की काफी भागीदारी देखने को मिल रही है। चुनाव आयोग द्वारा जिले की स्वीप गतिविधियों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर निरन्तर शेयर किया जा रहा है।