टैली सोल्युशन्स ने फरीदाबाद की टैक्स एवं अकाउन्टिंग कम्युनिटी को किया सम्मानित
फरीदाबाद : बीएमएस सिस्टम में प्रमुख टेक्नोलॉजी प्लेयर टैली सोल्युशन्स ने फरीदाबाद की टैक्स एवं अकाउन्टिंग कम्युनिटी को सम्मानित किया। जिन्होंने देश भर में छोटे, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की अकाउन्टिंग और कम्प्लायन्स संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जीएसटीपी, अकाउन्टेन्ट्स, टैक्स एडवोकेट्स और अन्य प्रोफेशनल्स के योगदान को सम्मानित करने के लिए टैली ने एक विशेष कार्यक्रम टैक्स एण्ड अकाउन्टिंग टाइटन्सश् का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र से 19 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में टैक्स एवं अकाउन्टिंग कम्युनिटी से 160 से अधिक प्रोफेशनल्स ने हिस्सा लिया था। इस अवसर पर पत्येंद्र मलिक (इनकम टैक्स ऑफिसर) रवि भूषण खत्री (प्रभारी लघु उद्योग भारती फरीदाबाद)जितेंदर शाह (प्रेजिडेंट सरूरपुर इंडस्ट्रियल एरिया)अमृतपाल सिंह कोचर (जनरल सेकेटरी लघु उद्योग भारती) अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस इनीशिएटिव पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विशाल खेडीकर रीजनल सेल्स मैनेजर चंडीगढ़, टैली सोल्युशन्स ने कहा कि जीएसटीपी, अकाउन्टेन्ट्स और टैक्स एडवोकेट्स कम्युनिटी तथा सीए-इन सभी ने सही मायनों में इस क्षेत्र के एमएसएमई के लिए टेक्नोलॉजी के अडॉप्शन को बढ़ाने में योगदान दिया है। टैली में हम एमएसएमई की अकाउन्टिंग एवं ऑपरेशनल ज़रूरतों को पूरा करते हैंए साथ ही उन्हें कम्प्लायन्ट बने रहने में भी मदद करते हैं। हमारी इनीशिएटिव टैक्स एण्ड अकाउन्टिंग टाइटन्स उनके इन्हीं प्रयासों को सम्मानित करती है, जो सिस्टम में एक समान बदलाव लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
फरीदाबाद के टैक्स एण्ड अकाउन्टिंग सिस्टम ने एमएसएमई मालिकों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। टैली की इनीशिएटिव टैक्स एण्ड अकाउन्टिंग टाइटन्स उनके इसी योगदान को सम्मानित करने के लिए लाई गई है, जिसके तहत ब्राण्ड ने फरीदाबाद में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान 160 से अधिक लोगों को सम्मानित किया।