faridabad crime देसी कट्टा सहित आरोपी को क्राईम ब्रांच उचा गांव की टीम ने किया गिरफ्तार

faridabad crime : अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच उचा गांव की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी दौलत को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच उचा गांव की टीम ने दौलत वासी गांव हसनपुर, पलवल हाल सुभाष कॉलोनी फरीदाबाद को सेक्टर-62, आसियाना फ्लैट के पास से काबू कर एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ थाना आर्दश नगर, फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने देशी कट्टा किसी अंजान व्यक्ति से 3000/-रू में खरीदा था। आरोपी नशा करने का आदी है और पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड है। आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।



