दरी पर बैठे कर्मचारियों ने निगम प्रशासन एवं इस्माइलपुर एसडीओ मनमोहन के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के जोरदार नारे

faridabad : 220 केवी सबस्टेशन पल्ला स्तिथ नहरपार एरिये की सबडिवीजन इस्माइलपुर पर कर्मचारियों दवारा लगातार जारी हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन (हेड ऑफिस भिवानी-292) के बैनरतले चल रहे शान्तिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के तहत दफ्तर के प्रधान परवीन शर्मा की अध्यक्षता में भारी संख्या में दरी पर बैठे कर्मचारियों ने निगम प्रशासन एवं इस्माइलपुर एसडीओ मनमोहन के खिलाफ अपने मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाए । यूनिट के प्रधान सुनील चौहान का आरोप है कि इस्माइलपुर दफ्तर का एसडीओ अपनी बदज़ुबानी के लिये जाना जाता है वह अपने कर्मचारियों से बदतमीजी एवम गाली गलौच जैसे शब्दों से बात करता है और जब इस बात का विरोध कर्मचारियों ने जताया तो उनके ऊपर एसडीओ ने अपनी गाड़ी चढ़ाते हुए मारने का प्रयास किया इससे गुस्साये कर्मचारियों ने मजबुरन दरी बिछाने का सहारा ले नारेबाजी का रास्ता चुना । कर्मचारियों दवारा इस्माइलपुर दफ्तर के प्राँगण में पिछले पाँच दिनों से चल रहे शान्तिपूर्ण प्रदर्शन को निगम के हठधर्मी अधिकारियों दवारा उग्र करने का अंदेशा लगाया जा रहा है । कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के चलते एसडीओ इस्माइलपुर मनमोहन पिछले कई दिनों से अपनी सीट से नदारद यानी गायब है जिसकी वजह से दफ्तर के प्राँगण पर उपभोक्ताजन काफी परेशान एवम भटक रहे हैं ।

कर्मचारियों का आरोप है कि एसडीओ का अपनी सीट छोड़कर इधर उधर गायब रहना कोई समस्या का हल नही है बल्कि अपनी सीट पर बैठे और उपभोक्ताओं सहित प्रदर्शनरत अपने कर्मचारियों की परेशानियों को समझे और उन्हें तत्काल हल करे । एचएसईबी वर्कर यूनियन माँग करती है कि मैनेजमेंट कर्मचारियों के धैर्य की परीक्षा ना लें बल्कि बिजली निगम के ऐसे गैर जिम्मेदाराना व अड़ियल अधिकारी के खिलाफ कोई सख्त एक्शन ले जिसकी नाकामियों की वजह से आज बिजली कर्मचारी वर्ग तो इसके कारण शोषित है साथ साथ आमजन भी इससे पीड़ित है ।
विरोध प्रदर्शन के मौके पर आकाश, रंजीत, सन्दीप पंघाल, वीर सिंह रावत, राजेंदर नेहरा, सुरेन्दर पंघाल, बीर सिंह चेयरमैन, सुनील कुमार, सचिन, नवीन, भूपेंदर, श्रवण, अजय दांगी, राजेश गोदारा, जसवीर फौजी, नरेंदर मास्टर, कृष्ण, राकेश फौजी, नरेंद्र, परवीन, मनीष राठौर, कुलदीप, फूल कुमार, अजय जांगडा, अनिल तिलपत, पवन गुज्जर, रोहित नागर आदि भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे ।



