छात्रओं को अपराधिक गतिविधियों से सुरक्षित करने के लिए महिला थाना बल्लबगढ़ की टीम ने किया जागरुक

फरीदाबाद : पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत महिला थाना बल्लबगढ़ व दुर्गाशक्ति टीम ने सुषमा स्वराज कॉलोज बल्लबगढ़ में छात्रों को सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर फ्रॉड, महिला सुरक्षा, नशे के दुष्परिणाम के संबंध में जानकारी देकर जागरु किया है।

पुलिस टीम के द्वारा छात्रों को सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर फ्रॉड की जानकारी देते हुए बतलाया कि आजकल शेयर मार्किट में इंवेस्टमेंट करने, व्यापार करने, क्रेडिट कार्ड चालू करने, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ वाने व डिजिटल अरेस्ट इत्यादि के माध्यम से फ्रॉड हो रहे है। बचाव में हमें किसी भी कार्य करने से पहले उस संस्था की पूर्ण जानकारी लेनी चाहिए। सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त एप से ही शेयर मार्किट व व्यापर करना चाहिए, किसी भी बैंक से किसी भी संबंध में फोन आए तो तुरंत बैंक के ऑफिसल नम्बर से संम्पर्क कर पूर्ण जानकारी ले। अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड हो जाता है तो तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं।

महिला सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि महिला आत्मरक्षा में सशक्त बने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि व किसी भी तरह की छेड़छाड़ या उत्पीड़न की घटना पर तुरंत डायल 112 पर पुलिस से संपर्क करके सुचना दे, और महिला सुरक्षा संबंधित फिडबैक के लिए लिंक https://docs.google.com/forms/d/1SJ71_%E2%80%A6 पर जानकारी दें। महिला सुरक्षा को लेकर फरीदाबाद पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है कि रात्रि के समय अगर कोई भी महिला को व्हीकल ना मिलने पर डायल 112 पर कॉल करके दुर्गा शक्ति टीम द्वारा सुरक्षित घर पहूंचाने बारे जानकारी दी गई।

इसके अलावा पुलिस टीम ने फरीदाबाद को नशा मुक्त बनाने में लोगो से अपील की है कि वे सहयोग करें अगर आपकी गली मोहल्ला में अवैध बिक रहे गांजा, अफीम नशीले इंजेक्शन को पकड़वाने के लिए टोल फ्री नम्बर 9050891508 शेयर किया गया। नशा बेचने वालो के खिलाफ जानकारी देने वालों के नाम पता गुप्त रखे जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!