स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस चौकी अनखीर की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद : शहर में अपराधिक मामलों में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी अनखीर की टीम ने स्नैचिंग के एक मामले में आरोपी विनय को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि पुलिस चौकी अनखीर में लक्कडपुर निवासी महिला ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 19 मार्च को वह सैलुन से घर जा रही थी तभी रसोई रेस्टोरेंट सेक्टर 21c के पास एक बाइक पर तीन लडके आये और उसका बैग छीन कर भाग गये। जिसमे 12,000/-रू व चाँदी की एक चैन थी। जिसकी शिकायत पर थाना सुरजकूंड में स्नैचिंग की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी अनखीर की टीम ने एक आरोपी विनय वासी इलाहबाद उ.प्र. हाल झुग्गी नियर पटेल चौक, फरीदाबाद (खानाबदोश)को सेक्टर-21 से गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि नशा करने का आदी है और कूडा करकट उठाने का काम करता है। 19 मार्च को उसने अपने अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सेक्टर 21C में एक महिला का बैग छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। जिसको पुछताछ के बाद जेल भेजा गया।