करीब 10 महीने पहले घर में दफन 17 वर्षीय लड़की के शव को पुलिस थाना धोज की टीम ने किया बरामद
फरीदाबाद : लडक़ी का पिता सऊदी अरब में रहता है जिसने 7 जून को ईमेल के माध्यम से पुलिस को शिकायत दी थी उनकी लडक़ी लापता है। शिकायत के आधार पर मृतक लडक़ी की मां को बुलाकर पूछताछ की गई। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि करीब 10 महीने पहले उसकी लडक़ी ने आत्महत्या कर ली थी। उसकी मां ने बताया लडक़ी एक वर्ष पहले किसी लडक़े के साथ चली गई थी जो बाद में वापस आ गई। वापस आने के बाद सभी रिश्तेदार उसे ताने मारने लगे जिससे तंग आकर लडक़ी ने आत्महत्या कर ली।
लडक़ी की मां के बताए अनुसार पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पर एसीपी मुजेसर महेश श्योराण, बडख़ल तहसीलदार, एफएसएल तथा धोज थाना प्रभारी की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी करवा साक्ष्यों को एकत्रित किया गया। पुलिस द्वारा मौके से दफन कंकाल को बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में जांच जारी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।