राष्ट्रीय सुरक्षा सड़क माह के अंतर्गत फरीदाबाद यातायात पुलिस की कार्यवाही किए वाहन चालकों के 73705 चालान

फरीदाबाद : बता दे कि फरीदाबाद यातायात पुलिस के द्वारा जनवरी माह को राष्ट्रीय सुरक्षा सड़क के रूप में मनाया गया है। जिसके अंतर्गत पुलिस उपयुक्त यातायात जसलीन कौर के द्वारा दिए गए दशा निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए फरीदाबाद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के 73705 चालान किए गए हैं। इसके अतिरिक्त फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि नव वर्ष 2025 के जनवरी माह को राष्टीय सुरक्षा सड़क माह के रूप में मनाया गया। इस दौरान यातायात नियमों की पालना न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुये इस माह में कुल 73705 चालान किये गये। प्रतिदिन घटित होने वाली सडक दुर्घटनाओं का मुख्य कारण रहता है कि वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमो की पालना नहीं की जाती और चालक की लापरवाही का खामियाजा मासूम लोगो को अपनी जान माल के नुकसान का उठाना पड़ता है। इस माह सडक दुर्घटना की घटनाओं में कमी लाने के लिए 21 जागरुकता प्रोग्राम कर 3800 से अधिक लोगों को जागरूक किया है।
यातायात पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए ओवरस्पीडिंग के कुल 5592 चालान किये गये, शराब का सेवन करके वाहन चलाने वाले वाहनो चालको के कुल 847 चालान किये गये, गलत दिशा मे वाहन चलाने वालो के खिलाफ कुल 7008 चालान किये गये, गलत स्थान पर वाहन खडा करने वाले वाहन चालको के कुल 16280 चालान किये गये है। बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कुल 18933 चालान किये गये है। यातायात पुलिस द्वारा शहर को जाम मुक्त करने तथा हादसों पर अकुंश लगाने के लिये यातयात पुलिस द्वारा चालान किये जा रहे बल्कि सड़क पर गलत स्थान वाहन खडा करने एंव आमजन का रास्ता अवरुद्ध करने वाले वाहन चालको के खिलाफ कुल 05 अभियोग पंजीकृत करवाये गये। जिनमे से 04 थाना शहर बल्लबगढ एंव 01 थाना सराय ख्वाजा मे पंजीकृत करवाया गया। जाहिर है कि मौसम चाहे कोई भी हो पर दुर्घटना की वजह इन्ही यातायात नियमों उल्लंघन करना होता है। यातायात नियमों की पालना कोई मजबूरी न होकर लोगो के जीवन बचाने के लिये जरूरी होता है। लापरवाही वाहन चालक बरतते है और जान बेकसूर लोगो को गंवानी पडती है इसको लेकर जागरूक होना बहुत जरूरी है। क्योकि होने पर शरीर का अंग गवाने या मौत के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं रहता है। इसलिये यातायात पुलिस द्वारा इस माह द्वारा यातायात नियमों की पालना करने के लिये अलग स्थानों पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम करके आमजन से अपील की गई कि यातायात नियमो का पालना न केवल कानून का पालना है बल्कि यह जीवन को सुरक्षित रखने का महत्वपूर्ण जरिया है।
यातायात नियमों का पालन करके फरीदाबाद में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में फरीदाबाद पुलिस का सहयोग करें।