नशा मुक्त भारत पखवाडा के अन्तर्गत अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने बडी कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर को गिरफ्तार कर, बरामद की 200 नशे की गोलियॉ

फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्ग दर्शन में फरीदाबाद पुलिस के थाना/चौकी व अपराध शाखा टीम के कर्मचारियों ने “नशा मुक्त भारत पखवाडा” अभियान के तहत नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ एक विषेश अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने नशे की तस्करी करने वाले आरोपी को काबू करके नशे पर प्रहार करते हुए बडी सफलता हांसिल की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया की गिरफ्तार आरोपी सुरेन्द्र वासी दौलतराम कॉलोनी रेलवे रोड गौतम बुध नगर नोएडा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर पॉवर हाउस सराय ख्वाजा एरिया से मोटरसाइकिल सहित काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 200 टैबलेट BUPRENORPHINE (वाणिज्य मात्रा) बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!