केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

मंडल अध्यक्ष हरीश बैसला, राजेश चौधरी, गौरव चौधरी एवं मुकेश झा ने लिया केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आशीर्वाद

– हरीश बैसला, राजेश चौधरी, गौरव चौधरी एवं मुकेश झा बने तिगांव विधानसभा से भाजपा मंडल अध्यक्ष

फ़रीदाबाद : भाजपा तिलपत मंडल में मंडल अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद तिलपत मंडल के मंडल अध्यक्ष हरीश बैसला, सराय इंद्रप्रस्थ मंडल अध्यक्ष राजेश चौधरी, बसंतपुर मंडल अध्यक्ष गौरव चौधरी और सेहतपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश झा ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और निवर्तमान वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी से मुलाकात कर मंडल अध्यक्ष नियुक्त करने पर बुके देकर उनका आभार व्यक्त किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और देवेन्द्र चौधरी ने नवदायित्व के लिए उन्हें आशीर्वाद के साथ मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनिल नागर, निवर्तमान पार्षद जितेन्द्र यादव, अजय बैसला, तिलपत के पूर्व सरपंच उमेश शर्मा, पप्पी चेयरमैंन, आलोक मिश्रा, सुरेश महाजन, कपिल चौहान, अमित पंडित व उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को बधाई एवं शुभकामनायें दी । भाजपा फरीदाबाद द्वारा 29 संगठनात्मक मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गई, तिगांव विधानसभा के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ताओं हरीश बैसला को तिलपत मंडल का मंडल अध्यक्ष, राजेश चौधरी को सराय इन्द्रप्रस्थ मंडल अध्यक्ष, मुकेश झा को सेहतपुर मंडल अध्यक्ष और गौरव चौधरी को बसंतपुर से मंडल अध्यक्ष चुना गया । सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष काफी वर्षों से पार्टी पार्टी संगठन में कार्यरत हैं और मंडल में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं । संगठन पर्व के तहत बूथ अध्यक्षों द्वारा सर्वसम्मति से इन युवा कार्यकर्ताओं को मंडल अध्यक्ष निर्वाचित किया गया ।

इस अवसर पर हरीश बैसला और उपस्थित सभी मंडल अध्यक्षों ने कहा कि पार्टी संगठन ने उन्हें मंडल अध्यक्ष बनाकर उन्हें मान सम्मान दिया है । मंडल अध्यक्ष के रूप में मंडल के पुराने और नए कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी संगठन का विस्तार कर पार्टी को और अधिक मजबूत करेंगे । उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पार्टी संगठन और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!