मीडिया विभाग द्वारा फिल्म मेकिंग पर कार्यशाला का किया गया आयोजन

अच्छी फिल्म के लिए मजबूत कहानी व प्रभावी पटकथा जरुरी : विकास बेरवाल

-फिल्म निर्माण क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं: पवन सिंह

फरीदाबाद, 31 जनवरी : जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा फिल्म निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म निर्माण कार्यशाला में लेखक एवं निर्देशक विकास बेरवाल ने मीडिया विद्यार्थियों को फिल्म निर्माण के गुर बताए। इस कार्यशाला में उन्होंने फिल्म निर्माण की बारीकियों पर प्रकाश डाला। जिसमें स्क्रिप्ट लेखन, स्क्रीनप्ले और फिल्मों को वास्तविकता में बदलने की प्रक्रिया शामिल थी।

पीसीसी रूम में आयोजित कार्यशाला में विकास बेरवाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए मजबूत कहानी और प्रभावी पटकथा का होना कितना आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि एक निर्देशक को अपनी कहानी को दर्शकों तक पहुँचाने के लिए किस प्रकार तकनीकी और रचनात्मक तत्वों का उपयोग करना चाहिए।

कार्यशाला में भाग लेने वाले छात्रों ने फिल्म निर्माण से संबंधित कई सवाल पूछे, जिनके विकास बेरवाल ने विस्तार से जवाब दिए। छात्रों ने पुरानी और आज की फिल्मों में अंतर को भी समझा।

इस अवसर पर विभाग के अध्यक्ष, डॉ. पवन सिंह ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला मीडिया विद्यार्थियों को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने बेरवाल को छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा करने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही, कार्यशाला में सहायक प्राचार्य, डॉ. राहुल आर्य और कार्यशाला कॉर्डिनेटर व प्रोडक्शन सहायक, पंकज सैनी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!