पुलिस से बच सकते हो परन्तु सीसीटीवी कैमरे से नहीं : देवेंद्र सिंह

  • 4 साल से ऊपर के बच्चे को 1 फरवरी 2023 से हेलमेट पहनना अनिवार्य

फरीदाबाद : स्पेशल सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान में फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर विक्रम सिंह के आदेशनुसार, डीटीओ जितेंद्र गहलावत फरीदाबाद के निर्देश अनुसार, अधिवक्ता सतीश आचार्य रीजनल ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट फरीदाबाद व स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल के मार्गदर्शन में एवं ट्रैफिक पुलिस रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन ने, क्यूब हाईवे की पूरी टीम के साथ मिलकर बस अड्डे चौक बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के आसपास पर सडक़ सुरक्षा, स्पेशल ऑटो अभियान एवं स्वच्छ भारत अभियान चलाया। जिसमें रेहडी पटरी वालों को बार-बार समझाया एवं बताया गया कि कृपया सभी अपने आसपास गंदगी बिल्कुल ना फैलाएं वरना आपका चालान कट सकता है। इसलिए सभी अपने आसपास सफाई रखें अपनी-अपनी रेहडी सडक़ पर खड़ी ना करें जिससे कि जाम लगे। प्रशासन एवं पुलिस को समय-समय पर सहयोग करें!

सडक़ सुरक्षा के बारे में बताया गया कि जब भी आप सडक़ पर निकले तो हेलमेट पहन कर निकले। पूरे प्रदेश एवं देश के अंदर बाइक एवं स्कूटी पर दोनों सवारियों को हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। हेलमेट भी आई एस आई मार्क का ही होना चाहिए जो पूरे देश के अंदर पहनना अनिवार्य है। अगर आप कार से यात्रा कर रहे हैं तो आपनी सीट बेल्ट आगे पीछे दोनों लगानी अनिवार्य है। लोगों को बताया कि अपनी साइकल को अपनी साइड में ही चलाएं और अपनी अपनी साइकिल को बिल्कुल ठीक-ठाक रखें। साइकल पर घंटी लगा कर चले। बाइक एवं कार वालों को भी समझाया गया कि जेबरा क्रॉसिंग पर ही हमेशा रुके, रेड लाइट जंप बिल्कुल ना करें, हमेशा सडक़ का सम्मान करें। पैदल यात्रियों को सडक़ पार करने में सहयोग करें, वरना आपका चालान सी सी टीवी के माध्यम से जल्द घर पर आ सकता है। पुलिस आपको छोड़ भी देगी परंतु यह सीसीटीवी कैमरा किसी को नहीं पहचानता कि आप कौन हैं इसलिए सडक़ पर चलते समय हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करे। अपने नाबालिग बच्चे को वाहन बिल्कुल ना दें, उसको केवल प्यार दे वरना पुलिस के द्वारा पकड़े जाने पर 25,000 का चालान और माता-पिता को 3 साल की जेल भी हो सकती है।

सभी ऑटो वालों को समझाया गया कि आप सभी अपनी अगली सीट पर किसी सवारी को बिल्कुल ना बैठने दें। अपने-अपने ऑटो में म्यूजिक सिस्टम बिल्कुल ना चलाएं एवं ऑटो में ज्यादा सवारी बिल्कुल ना बैठाए। ऑटो के जरूरी कागजात हमेशा साथ रखें। सडक़ पर ऑटो चलाते समय किसी से झगड़ा बिल्कुल ना करें। हमेशा सवारी के साथ संयम से बात करें। नशा लेकर गाड़ी बिल्कुल ना चलाएं और नाबालिग बच्चे ऑटो बिल्कुल ना चलाएं। सभी ऑटो वाले को समझाया गया कि अपना हाई सिक्योरिटी नंबर अपने ऑटो पर लगवा लें। ऑटो के आगे पीछे अपने अपने नंबर प्लेट ठीक रखें। बाइक एवं स्कूटी वालों को भी समझाया गया कि अपने नंबर आगे पीछे टूटे हुए ना रखें और रात के समय आपकी ऑटो की सभी लाइट चलनी चाहिए। सभी ऑटो वालों को समझाया गया कि आप सडक़ पर चलते समय ऑटो बीच रास्ते में एकदम ना रोकें। अपनी साइड में ऑटो चलाएं और हाईवे पर अपनी लाइन में चलें, हमेशा अपनी लेन में ही ऑटो चलाएं, वरना आपका चालान सीसी टीवी के माध्यम से कट सकता है। सभी ऑटो वालों ने माना कि हम आगे से अपने आप में सुधार करेंगे और अपनी अपनी कमियों को दूर करेंगे। हम सभी मिलकर हमेशा पुलिस एवं प्रशासन को सहयोग करें क्योंकि यही आपके दुख सुख के साथी हैं।

जागरूकता : नकली असली ट्रेड मार्क हेलमेट के बारे में, स्पीड में गाड़ी बिल्कुल ना चलाये, प्रेशर होर्न बिलकुल ना बजाये, गलत दिशा में वाहन ना खड़ा करें, मोबाइल पर बात बिल्कुल ना करें, नाबालिक बच्चों को वाहन बिल्कुल ना दें, हेलमेट दोनों सवारियों को पहनना अनिवार्य है, सीट बेल्ट आगे एवं पीछे वालों को पहनना अनिवार्य है, सडक़ पर चलते समय बिना बजह होर्न ना बजाये, हाई सिक्योरिटी प्लेट, फास्ट टैग, पटाखे वाली बाइक, नो पार्किंग में गाड़ी बिल्कुल ना खड़ी करे। बुलेट बाइक पर साइलेंसर वाले पटाखे बिल्कुल ना लगाएं, इनलीगल मारुति वैन स्कूल कॉलेज में बिल्कुल ना चलाएं क्योंकि आप सभी सीसीटीवी की निगरानी में हैं।

सडक़ सुरक्षा वाहन पॉलिसी के तहत स्कूल एवं कॉलेज की बस के अंदर कैमरे लगवाने अनिवार्य है। स्कूल बस के अंदर ड्राइवर कंडक्टर आया का होना जरूरी है और सभी को ड्रेस पहनी जरूरी है। ब्लैक फिल्म का प्रयोग बिल्कुल ना करें। ऑटो के अंदर आगे वाली सीट पर ड्राइवर के इलावा किसी भी सवारी को ना बैठने दे। रेड लाइट जम्प बिल्कुल ना करे। हमेशा सभी यात्री सडक़ पर चलते समय जेब्रा क्रासिंग पर ही रुके। पैदल यात्री जेब्रा क्रासिंग से ही सडक़ पार करे। अपनी अपनी गाड़ी के दोनों साइड के सीसे अवश्य लगवाएं। बाइक एवं गाड़ी चप्पल पहनकर ना चलाएं! 4 साल से ऊपर के बच्चे को 1 फरवरी 2023 से हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। ऑटो के अंदर म्यूजिक बिल्कुल ना चलाये, नशा करके गाड़ी ना चलाये। लोकल ट्रांसपोर्ट एवं स्मार्ट सिटी की बस सर्विस से ज्यादा यात्रा करे। हमेशा सडक़ पर चलते समय एम्बुलेंस को रास्ता दे। अगर सडक़ पर कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसे हॉस्पिटल ले जाये। सडक़ पर झगड़ा बिल्कुल ना करे। ओवरलोडेड वाहन बिल्कुल ना चलाएं। नेशनल हाईवे पर पैदल चलते समय सडक़ ओवरब्रिज से ही सभी हमेशा पार करें। ग्रिल से बिल्कुल ना कूदे । अगर आपको नेशनल हाईवे पर चलते समय कोई परेशानी आती है तो कृपया आप नेशनल हाईवे का नंबर 1033 डायल करें या पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर डायल करें आपको तुरंत सहायता मिलेगी!

स्पेशल नोट : फरीदाबाद के नेशनल हाईवे के मेट्रो स्टेशन के सभी पिल्लरों पर उल्टे-सीधे स्टिकर पोस्टर लगाकर गंदा बिल्कुल ना करें, वरना आपका चालान कट सकता है, आपका चालान घर पर भी आ सकता है! शहर को साफ-सुथरा बनाने में प्रशासन एवं शासन को हमेशा योगदान दें क्योंकि यही आपके दिन-रात में सुख-दुख के साथी हैं। सभी बस वालों को समझाया गया कि अपने बस में प्रेशर होरन बिल्कुल ना बजाएं। सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करें और अपना व सडक़ पर चल रहे लोगों का ख्याल रखें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!