अजूरा फार्माकोन्यूट्रिशन को नवाजा गया इंडियन ब्रांड्स ऑफ द ईयर-2019 के सर्टिफिकेट से

फरीदाबाद, 31 अक्टूबर। बैरिएट्रिक एंड मेडिकल न्यूट्रीशन थेरेपी के क्षेत्र में देश के सबसे भरोसेमंद ब्रांड और कंपनी की उत्कृष्ट रेटिंग के लिए अजूरा फार्माकोन्यूट्रिशन प्रा. लिमिटेड नामक कंपनी को इंडियन ब्रांड्स ऑफ द ईयर-2019 का सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस दिया गया है। एपीएस मीडिया कंज्यूमर रिसर्च एंड प्रोसैस एवेल्यूट इबार्क रिपोर्ट केलीफोर्निया द्वारा दिल्ली के एक होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में यह सर्टिफिकेट शील्ड के साथ सेलेब्रिटीज मन्दिरा बेदी और रणविजय सिंह के हाथों कंपनी के प्रबंध निदेशक नीलेश जैन ने प्राप्त किया। श्री जैन के मुताबिक उनकी कंपनी अजूरा फार्माकोन्यूट्रिशन ने अन्य प्रतियोगियों के मुकाबले सबसे अधिक एवं आकर्षक यह सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। ध्यान रहे कि द इंडिया ब्रांड ऑफ द ईयर-2019 समारोह पिछले कई वर्षों से भारत के भीतर एक परंपरा रही है। अजुर्रा फार्माकोन्यूटिशन को उक्त सर्टिफिकेट मिलने पर कंपनी के प्रबंध निदेशक नीलेश जैन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिए कंपनी की पूरी टीम को बधाई देते हुए इसे एक यादगार क्षण बताया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!