अज्ञानता के अंधियारे में फंसे समाज में, जागरूकता का दीया समाज की महिलाऐं ही जलाएंगी : लक्ष्य
रायबरेली ! लक्ष्य की रायबरेली टीम ने ” बहुजन जनजागरण” अभियान के तहत एक भीमचर्चा का आयोजन उत्तर प्रदेश के जिला रायबरेली की तहसील महराजगंज के गांव भवानीगढ़ में किया जिसमे कई गांव के लोगो ने विशेषतौर से महिलाओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया |
अज्ञानता केअंधियारे में फंसे समाज में जागरूकता का दीया समाज की महिलाऐं ही जलाएंगी | जागरूकता ही, समाज में फैली भिन्नभिन्न प्रकार की बीमारी जैसे अन्धविश्वाश, सामाजिक व धार्मिक कुरीतियां आदि जिनकी वजह से बहुजन समाज कमजोर व लाचार बना हुआ है। वह नाम से विशाल है लेकिन वास्तव में जर्जर है, इसका मुख्य कारण है समाज में अज्ञानता का होना अर्थात समाज का जागरूक न होना | अगर बहुजन समाज को वास्तव में अपने नाम के अनुसार विशाल बनना है तो उसको अंधियारे से बहार निकलना होगा अर्थात उसको समझना होगा की कौन उसका हितेषी है और कौन उसका विरोधी है यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही | उन्होंने इस अवसर पर महात्मा ज्योति राव फुले, माता सावित्री बाई फुले, बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर व मान्यवर कांशी राम के योगदान की भी विस्तार से चर्चा की |
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के इस अंधियारे को समाप्त करने के लिए समाज की बहन बेटियां ही रोशनी का दीया जलाएंगी अर्थात समाज में जागरूकता फैलाएंगी इसलिए लक्ष्य की महिला कमांडर घर घर, मोहल्ले मोहल्ले व गांव गांव जाकर बहुजन समाज के लोगो को जागरूक करके उनका मनोबल बढ़ा रहीं है इसका प्रमाण है कि लक्ष्य के जागरूकता अभियान में लोगो का विशेषतौर से महिलाओ का तेजी के साथ जुड़ना है |
लक्ष्य की महिला कमांडरों ने बहुजन समाज के लोगो से विशेषतौर से महिलाओ से अपील करते हुए कहा कि आओ मिलकर बहुजन समाज में व्याप्त अंधियारे को समाप्त करे अर्थात अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करे क्योकि महिलाओ में संघर्ष करने की अशीम शक्ति है जो अपने लक्ष्य को हांसिल करके ही दम लेंगी |
इस भीमचर्चा में लक्ष्य कमांडर विजय लक्ष्मी गौतम, चेतना राव, अनीता प्रसाद, नीलम चौधरी, मधु सिंह, रागिनी चौधरी, मिथलेश केन, मंजू सिंह, लाजो कौशल, राजकुमारी कौशल, संघमित्रा गौतम, रेखा आर्या, खुशीराम बौद्ध, चन्दन सोनकर, खुशी राम रावत, पारस नाथ बौद्ध, मोती लाल प्रधान, राम भरोसे गौतम, आदर्श भारतीय, ई.मुन्नी लाल व रघुनाथ ने हिस्सा लिया |
आयोजक-वंशी लाल, जगजीवन भारती, बसन्त लाल, जितेन्द्र रावत, शिवदत्त, राजेश कुमार, देवी प्रसाद, सुनील कुमार, जीतू, संजू, अवधेश, रोहित, राम प्रसाद, दया राम, रामकिशोर व् राज कुमार ने सभी लोगो का धन्यवाद किया और लक्ष्य को जिला रायबरेली में और मजबूत करने की बात कही |