आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत !
अकोला/अमरावती, 31 अक्टूबर ! महाराष्ट्र के अकोला और अमरावती जिलों में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान कर ली गई है। चार लोगों की मौत अकोला जिले में हुई है और तीन लोगों की मौत अमरावती जिले में हुई। अकोला में चार लोग घायल भी हुए हैं। पूर्वी महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के जिलों में से एक अकोला में पिछले कुछ दिनों से गरज के साथ बारिश हो रही है।