आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्रत्याशियों के खिलाफ जारी हुआ नोटिस !
गुरुग्राम ! जिले के सोहाना में चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले चार प्रत्याशियों के खिलाफ नोटिस जारी किया है! जिन प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के नोटिस जारी किए गए हैं उनमें बीजेपी के कंवर संजय सिंह, कांग्रेस पार्टी के डॉ समसुद्दीन, जेजेपी रोहताश खटाना व एलएसपी के दयाराम सैनी शामिल हैं! सोहना की चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम चिनार चहल ने बताया कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को मद्देनजर चुनाव आयोग की ओर से आदर्श आचार संहिता का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है! चुनाव आयोग की टीम प्रत्याशियों पर आचार संहिता का पालन कराने के लिए पूरी तरह से नजर जमाए हुए है!
जिस पार्टी के उम्मीदवार सरकारी प्रॉपर्टी पर अपने होर्डिंग, बैनर लगाकर या अन्य तरीके से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा रही है! एसडीएम चहल के अनुसार टीम हर उम्मीदवार पर पैनी नजर रह रही है! आगे भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी! चार पार्टियों के उम्मीदवारों को नोटिस दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है और यदि जांच में दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी!